Wednesday, 29 April 2020 04:50

क्वारंटीन सेंटर एवं मोहल्ले किए सैनिटाइज

Written by
Rate this item
(1 Vote)

nagina sanitization

नगीना। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह के निर्देश पर पालिका कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर के क्वांरटीन सेंटर व कई मोहल्लों को सैनिटाइज कराया।

पालिका के सफाई निरीक्षक धीरज राय वर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने बाहरी श्रमिकों के ठहरने के लिए धामपुर रोड पर पैराडाइज बैंक्वेट हॉल में बनाए गए क्वांरटीन सेंटर, लाला राधेश्याम महिला महाविद्यालय, मोहल्ला लाल सराय, हिंदू इंटर कालेज रोड, स्टेशन रोड आदि को सैनिटाइज किया। ईओ ने बताया कि पालिका के चार बड़े टैंकर रोजाना नगर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर सैनिटाइज करने का काम कर रहे हैं। एक टैंकर एक दिन में 8 से 10 बार दवाई भरकर पालिका के वाटरवर्क्स से सैनिटाइज करने के कार्य के लिए जाता है।

Additional Info

Read 1232 times

Leave a comment