उधर लॉकडाउन के अनुपालन के लिए प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी सुबह नगर में लोगों का आवागमन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। डोर टू डोर खाद्य सामग्री भिजवाने के लिए चयनित दुकानदारों द्वारा दुकान खोल कर सामान बेचने का सिलसिला भी जारी है। तहसीलदार हामिद हुसैन का कहना है लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी क्राइम विनय कुमार ने बताया कि बेवजह सड़क पर घूमने वाले सात बाइक सवारों व एक कार का ई-चालान काटा गया है।
बुधवार को नगर के ज्यादातर बैंकों में सुबह से ही खातेदारों की भीड़ नजर आई। केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक व भारतीय स्टेट बैंक में शाखा खुलने से पहले ही सैकड़ों खातेदार तेज धूप के बीच बैंकों के बाहर बैठे हुए नजर आए।
Additional Info
- Source: AmarUjala