Sunday, 22 March 2020 11:17

गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत

Written by
Rate this item
(2 votes)

3 year child died in nagina

खेलते समय शौचालय के गड्ढे में गिरकर तीन वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई। मौत से मोहल्ले और परिजनों में कोहराम मच गया।

नगर के मोहल्ला आजाद कॉलोनी लाइनपार निवासी रामकिशन कुशवाहा का तीन वर्षीय बेटा आर्यन शनिवार दोपहर लगभग एक बजे घर के पास खेल रहा था। खेलते हुए वह अचानक पड़ोस में नवनिर्मित सौरभ के मकान के पास बने हुए शौचायल के लिए गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में पानी भरा हुआ था। बच्चा काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां को चिता हुई। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। महिला गड्ढे में के पास पहुंची तो आर्यन उसमें पड़ा हुआ थ। उसके होश उड़ गए और जोर से चीख पड़ी। जिसे देखकर परिजन व मोहल्लेवासी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में बालक गड्ढे से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिजनों व मोहल्ले वासियों में कोहराम मच गया। मासूम की मौत को देखकर उसकी मां व दादी बेहोश हो गई। बालक का पिता रो-रो कर अपने बच्चे को बुला रहा था। मृतक आर्यन का पिता मजदूरी करके परिवार की गुजर बसर करता है। मोहल्लेवासी सुनील कुमार, नेपाल सिंह, बेनीराम, आशु, हेमराज आदि ने बताया कि सौरभ की लापरवाही के चलते मासूम की मौत हुई है। अभी तक इस मामले में शिकायत नहीं की गई थी। रामकिशन कुशवाहा के आर्यन अलावा एक बेटा और बेटी हैं।

Additional Info

Read 1427 times Last modified on Sunday, 22 March 2020 11:21

Leave a comment