लालसराय स्थित पालिका के जलकल संस्थान में मंगलवार की दोपहर आयोजित ई-रिक्शा यूनियन की बैठक में एसडीएम अशोक मौर्य ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों को सवारियों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए और वाजिब किराया लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी गरीब व बेसहारा व्यक्ति ठंड से न मरने पाए, यह हम सब की जिम्मेदारी है। यदि ई-रिक्शा चालकों को रात में कोई व्यक्ति ठंड से पीड़ित दिखाई दे तो तत्काल उन्हें सूचना दें। उसे कंबल दिलाया जाएगा और रैन बसेरों में भिजवाया जाएगा। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि ई-रिक्शा चालक एक सप्ताह के भीतर अपनी रिक्शाओं का पंजीकरण आरटीओ कार्यालय में करा लें अन्यथा बिना रजिस्ट्रेशन वाली किसी भी रिक्शा को नहीं चलने दिया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार हामिद हुसैन, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान, बदर मुनीम, शेख मुनीर आलम, अरशद प्रिंस, शेख जमशेद आदि मौजूद रहे।
नगीना। एसडीएम अशोक कुमार मौर्य ने ई-रिक्शा चालकों से अपनी रिक्शाओं के पंजीकरण एआरटीओ कार्यालय में कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन कोई ई रिक्शा नगर में चलने नहीं दी जाएगी।
Additional Info
- Source: AmarUjala
Published in
News
Tagged under