Sunday, 25 August 2019 01:25

नगीना का प्रसिद्घ रामडोल जुलूस निकला

Written by
Rate this item
(1 Vote)

ramdol juloos nagina

श्री कृष्ण जन्माष्टमी से अगले दिन निकलने वाला पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक व बहुचर्चित रामडोल का जुलूस अभूतपूर्व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को धूमधाम से निकला।

जुलूस को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा नगर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। जुलूस नगर के मुख्य मार्गों से होकर देर शाम ब्राह्मणी वाला तालाब पहुंचा, जहां मंदिर मुक्तेश्वर नाथ के पुजारी विपिन चंद्र त्रिपाठी ने श्री कृष्ण भगवान के पोतड़े धोने की रस्म निभाई।

रामडोल का जुलूस दोपहर एक बजे बिजनौर कोतवाली मार्ग रेलवे फाटक स्थित बर्फ खाने से शुरू हुआ। मंदिर मुक्तेश्वर नाथ से जुलूस में सुसज्जित वाहन पर श्री कृष्ण भगवान का डोला सवार हुआ। जुलूस में मोहल्ला बिश्नोई सराय का अखाड़ा बिश्नोई समाज, मोहल्ला कलालान का बजरंगबली अखाड़ा, मोहल्ला साहुवान का अखाड़ा मौनी महाराज, मोहल्ला कायस्थ सराय का अखाड़ा सैनी समाज, मोहल्ला बाजार गंज का अखाड़ा भोलानाथ, मोहल्ला हिंदू कटेरा का अखाड़ा खोखरनाथ, मोहल्ला नालबंदान का अखाड़ा सुनारों का अखाड़ा, मोहल्ला लालसराय का अखाड़ा, सैनी समाज का अखाड़ा, मंदिर मुक्तेश्वर नाथ सहित कुल नौ अखाड़े शामिल रहे। सभी अखाड़े के उस्ताद व खलीफा के नेतृत्व में खिलाड़ी विभिन्न हैरतअंगेज करतब दिखाते चल रहे थे। जुलूस में राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती, शनी, रावण संवाद, राधा-कृष्ण परिवार आदि की आकर्षक व मनोहारी झांकियां शामिल रहीं।

जुलूस में शामिल बैंडबाजा, धार्मिक गीत बजाता चल रहा था जुलूस में सबसे पीछे एक सुसज्जित वाहन पर मंदिर मुक्तेश्वर नाथ के पुजारी विपिन चंद्र त्रिपाठी भगवान श्री कृष्ण का डोला लिए बैठे थे। जुलूस के थाने के सामने पहुंचने पर पुलिस प्रशासन की ओर से अखाड़ों के उस्ताद व खलीफाओं को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अपर अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, सीओ अर्चना सिंह, सीओ नजीबाबाद महेश कुमार, थाना प्रभारी राजेश तिवारी, एसडीएम गजेंद्र कुमार, तहसीलदार हामिद हुसैन आदि मौजूद रहे।

जलूस निर्धारित समय से जामा मस्जिद के सामने से निकालकर मुख्य मार्गों से होता हुआ देर शाम को रायपुर मार्ग स्थित ब्राह्मणी वाला तालाब पर पहुंचा। मंदिर मुक्तेश्वर नाथ के पुजारी द्वारा भगवान श्री कृष्ण के पोतड़े धोने की रस्म के साथ संपन्न हुआ। जुलूस में मुख्य संयोजक साहू रविश चंद्र, मुख्य प्रबंधक हरि गोपाल अग्रवाल, साहू कपिल, साहू रवीश चंद, चौधरी दिग्विजय सिंह, सिद्धार्थ चौधरी, अनूप बाल्मीकि, केशव दीक्षित, राजू बिश्नोई, मनोज विश्नोई, मुकेश अग्रवाल, अजय पंडित, अरविंद गहलोत, कृष्ण बलदेव सिंह, रणजीत चौधरी, अजीत अग्रवाल, प्रमोद चौहान, आलोक चौधरी, राधे विश्नोई, आमोद शुक्ला का योगदान रहा। जुलूस के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जुलूस मार्ग के दोनों ओर छतों पर भी सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात रहे।

Additional Info

Read 1715 times

Leave a comment