Wednesday, 14 August 2019 18:50

नगीना पार्क के तालाब में तीन किशोर डूबे

Written by
Rate this item
(1 Vote)

three drown nagina park

नगीना पार्क के तालाब में नहा रहे तीन किशोर गहरे पानी में डूब गए। आसपास के लोगों द्वारा शोर मचाया तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और तीनों को तालाब से निकाला। गंभीर हालत में तीनों को सीएचसी ले जाया गया, जहां एक किशोर को मृत घोषित कर दिया गया।

नगर के मोहल्ला काजी सराय द्वितीय निवासी मोहम्मद सरवर का 17 वर्षीय पुत्र अंजार अपने दोस्त गुल मोहम्मद और अफसार के साथ मंगलवार शाम चार बजे नगीना रायपुर रोड स्थित नगीना पार्क में बने तालाब में नहाने गए थे। पानी ज्यादा होने के कारण तीनों किशोर तालाब में डूब गए। पार्क में मौजूद लोगों और चौकीदार सुरेंद्र ने शोर मचा दिया। इसी बीच पुलिसकर्मी राहुल कुमार, सुभाष सिंह मौके पर पहुंचे और तीनों को तालाब से बाहर निकाला। इसमें अंजार बेहोश हो गया। उसे पुलिसकर्मी मौके पर इकट्ठे हुए लोगों की मदद से सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन सीएचसी पहुंचे और बिना कानूनी कार्रवाई के ही किशोर के शव को घर ले गए। थाना प्रभारी राजेश तिवारी मौके पर पहुंचे और किशोर के परिजनों व मोहल्ले वासियों से मुलाकात की।

Additional Info

Read 2506 times Last modified on Wednesday, 14 August 2019 19:12

Leave a comment