Thursday, 26 April 2018 08:44

विश्नोई सराय से दस सट्टेबाज़ गिरफ्तार

Written by
Rate this item
(0 votes)

नगीना: जिले में एक बार भी आइपीएल पर सट्टा लगाने के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार रात मोहल्ले विश्नोई सराय में छापा मारकर दस सटोरियों को गिरफ्तार करते हुए करीब दो लाख की नकदी, मोबाइल, एलईडी, सेटअप बॉक्स और कई रजिस्टर बरामद किए हैं।

बुधवार को एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने थाना प्रांगण में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व थानीय पुलिस मोहल्ला विश्नोई सराय स्थित दीपक कुमार के घर छापा मारा। जहां मुंबई इंडियन और हैदराबाद की टीम के मैचों के लाइव प्रसारण पर सट्टा चल रहा था। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने 10 लोगों को आइपीएल के मैच पर सट्टा लगाते रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से एक एलईडी, सेटअप बॉक्स, विभिन्न कंपनियों के 13 मोबाइल, तीन रजिस्टर, पैन और 1 लाख 94 हजार चार सौ रुपये की नकदी बरामद की। पकड़े गए सटोरिए दीपक पुत्र कृष्ण स्वरूप, नरेश कुमार पुत्र मुखराम ¨सह, रोहित पुत्र प्रकाश निवासी मो.बिश्नोई सराय, फिरोज पुत्र विकार, शमशाद पुत्र बाबू, फुरकान पुत्र शाहिद निवासी मो. मनिहारी सराय, गंधर्व पुत्र छोटेलाल निवासी मोहल्ला चौधराना, अलीम पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला मुगलान, अकरम पुत्र यासीन निवासी मोहल्ला सरायमीर, मुकेश कुमार पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी ¨हदू कटेरा थाना नगीना हैं। एसपी देहात ने बताया कि वे मोबाइल ऐप के जरिए आइपीएल मैच पर सट्टा खेलते हैं। एजेंट के जरिए पैसों के लेन-देन का कार्य किया जाता है। चौके-छक्कों पर भी सट्टा लगाया जाता था। पुलिस ने सभी आरोपितों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। टीम में क्षेत्राधिकारी महेश कुमार, थाना प्रभारी एसके ¨सह, स्वाट प्रभारी राजीव तोमर आदि शामिल रहे। एसपी देहात ने टीम को पुलिस अधीक्षक की ओर से पांच हजार रुपये इनाम की देने की घोषणा की है।

Additional Info

Read 2687 times Last modified on Thursday, 26 April 2018 08:51

Leave a comment