नगीना की पंजाबी कॉलोनी लाल सराय निवासी पूर्व सांसद मुंशीराम पाल के भाई रोशन लाल बरेली में डिप्टीलेबर कमिश्नर के पद पर तैनात है। रोशन लाल का पुत्र ऋषभ (27) पिछले दस दिन से किसी काम के सिलसिले बिजनौर जिले में ही था। बृहस्पतिवार को ऋषभ का जन्मदिन था, वह अपना जन्मदिन मनाने चांदपुर रोड स्थित अंश चैतन्य प्रभु महाराज के यहां गया था। बृहस्पतिवार की रात करीब 10 बजे वह जन्मदिन का केक लेने कोतवाली शहर के गंज निवासी तरुण उर्फ बिट्टू (35) पुत्र नरेंद्र व हस्तिनापुर मेरठ निवासी प्रदीप (30) पुत्र देशराज के साथ कार से बिजनौर आ रहा था। उनकी गाड़ी बिजनौर-चांदपुर रोड स्थित पृथ्वीपुर फार्म के पास खराब खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में मौके पर ही ऋषभ और तरुण की मौत हो गई, जबकि प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम व घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत में प्रदीप को मेरठ रेफर कर दिया। हादसे से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। ऋषभ के ताऊ पूर्व सांसद मुंशीराम पाल ने बताया कि उन्हें भी नहीं पता कि वह आश्रम में कैसे पहुंचा और उसके साथ दोनों युवक कौन थे।
बिजनौर के दारानगरगंज में सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से कार घुसने से कार में सवार पूर्व सांसद मुंशीराम पाल के भतीजे समेत दो की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेरठ रेफर किया गया।
Additional Info
- Source: AmarUjala