Wednesday, 25 January 2017 04:31

नजीबाबाद - रेलवे पुल का निर्माण कार्य 15 मार्च तक

Written by
Rate this item
(0 votes)

sukhro bridge

नजीबाबाद में कोटद्वार ब्रांच लाइन पर सूखरो नदी के निर्माणाधीन पुल का दिल्ली और मुरादाबाद से आए तकनीकी रेलवे अधिकारियों ने निरीक्षण किया। बड़ौदा हाउस से आए तकनीकी अधिकारियों ने मार्च के प्रथम पखवाड़े में पुल निर्माण पूरा होने की संभावना व्यक्त की।


नजीबाबाद-कोटद्वार ब्रांच लाइन के सूखरो नदी का पुल ध्वस्त होने से 23 जुलाई 2016 से ट्रेनों का संचालन ठप है। रेलवे के तकनीकी अधिकारियों ने लंबी पड़ताल के बाद नए पुल निर्माण को हरी झंडी दी थी। लगभग दो माह से सूखरो नदी रेलवे पुल का निर्माण चल रहा है। मंगलवार को रेलवे बड़ौदा हाउस से आए चीफ ब्रिज इंजीनियर एमपी सिंह ने मुरादाबाद के प्रवर मंडल अभियंता पारितोष गौतम, एडीईएन करन प्रीत सिंह के साथ पुल निर्माण प्रगति की समीक्षा के साथ तकनीकी गुणवत्ता का निरीक्षण किया। रेल अधिकारियों ने 15 मार्च तक पुल निर्माण पूरी होने की संभावना व्यक्त की। उन्होंने पुल निर्माण से जुड़ी इकाई को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। सूखरो पुल ध्वस्त होने केे बाद से दिल्ली से कोटद्वार के बीच चलने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस का संचालन कोटद्वार से 24 किलोमीटर दूर नजीबाबाद स्टेशन तक सीमित हो जाने से उत्तराखंड के यात्री काफी परेशान हैं।

Additional Info

  • English Version: najibabad kotdwara sukhro railway bridge is expected to complete by 15th of march 2017
Read 2740 times Last modified on Wednesday, 25 January 2017 04:38

Leave a comment