बिजनौर में इस बार का विधानसभा चुनाव पूरी तरह हाईटेक है। आप घर बैठे चुनाव से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैॅ। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने मोबाइल एप विकसित किया है। डीएम जगतराज ने जिले के लोगों से ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।
एप के माध्यम से लोग अपने बूथ, प्रत्याशियों का विवरण, बूथ लोकशन, घर से बूथ की दूरी आदि जानकारी ले सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ ने एनआईसी के सहयोग से मोबाइल एप विकसित किया है। यह एप www.ceo.utterpradesh.nic.in पर उपलब्ध है। एनआईसी निदेशक नंदकिशोर के अनुसार, एप पर एपिक नंबर अथवा अपना व पिता का नाम ड़ालकर वोटर मतदाता पर्ची, वोटर आईडी, नामांकन फाइनल होने के बाद प्रत्याशियों के नाम, एफिडेविट में प्रत्याशियों द्वारा दी गई विभिन्न जानकारी ले सकते हैं। मतदाता अपने बूथ की लोकेशन तथा बूथ पर पहुंचने का रास्ता गूगल मैप से जान सकता है। इसका रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर तथा एपिक नंबर डालने से होगा।
Additional Info
- Source: AmarUjala
- English Version: Elections are going to be high tech in bijnor, Uttar Pradesh Assembly Elections 2017
Published in
News
Tagged under