Tuesday, 10 January 2017 08:47

नगीना में फ्लैग मार्च निकाला गया

Written by
Rate this item
(0 votes)

flag march nagina

नगीना : विधानसभा चुनाव के तहत क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए नगीना में अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकाला गया।


सोमवार को सिविल पुलिस व सीआइएसएफ की कंपनी के जवानों ने नगर के पहाड़ी दरवाजा, सय्यदवाड़ा, विश्नोई सराय, मनिहारी सराय, सरायमीर, काजी सराय, लुहारी सराय, लाल सराय आदि मोहल्लों सहित बाजार जामा मस्जिद, बाजार मझलैटा, सर्राफा बाजार, नगर पालिका बाजार, स्टेशन रोड आदि में फ्लैग मार्च किया। नगीना थाना प्रभारी आरके नागर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च में भारी संख्या में पुलिस बल शमिल रहा। थाना प्रभारी ने बाजारों में अतिक्रमण कर रहे कई दुकानदारों को चेतावनी देते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने को कहा। उन्होंने जवानों को भी निर्देश दिए गए कि चुनाव के दौरान व्यवस्था भंग करने वालों पर विशेष निगाह रखी जाएगा। साथ-साथ किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना प्रभारी को सूचित किया जाए। भारी फोर्स देखकर इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस की ओर से शांतिपूर्ण चुनाव संपन कराने के निर्देश दिए गए। एसपी देहात डा. धर्मवीर ¨सह ने बताया कि नगीना में कड़ी चौकसी बरती जा रही है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद है। शरारती तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

Additional Info

  • English Version: Flag March in Nagina due to Uttar Pradesh Elections 2017
Read 1937 times Last modified on Tuesday, 10 January 2017 08:56

Leave a comment