बिजनौर जिले के नजीबाबाद में रेलवे पुलिस ने ट्रेन व रेलवे स्टेशन पर अपराध और भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के लिए कमर कस ली है। पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर जीआरपी ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है।
जीआरपी के कार्यवाहक थाना प्रभारी विजय कुमार ने बुधवार को रेलवे स्टेशन परिसर में कई स्थानों पर रेलवे पुलिस का व्हाट्सएप नंबर 9454404444 चस्पा किया। उन्होंने बताया कि ट्रेनों अथवा रेलवे स्टेशन परिसर में असामयिक घटने वाली आपराधिक घटनाओं एवं भ्रष्टाचार के मामलों की तत्काल सूचना जीआरपी रेलवे के व्हाट्सएप नंबर पर दी जा सकेगी। उधर, नगीना में रेलवे पुलिस महानिदेशक गोपाल गुप्ता के निर्देश पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा रेल व रेलवे परिसर में अपराध व भ्रष्टाचार रोकने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9454404444 को लॉंच किया है। जीआरपी नगीना प्रभारी प्रदीप कुमार व स्टेशन मास्टर हरि मोहन मीणा, एसएसआई नेपाल सिंह व पुलिस कर्मी गंभीर व हरकेश सिंह की मौजूदगी में इस व्हाटसएप नंबर की विधिवत जानकारी दी गई। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि इस नंबर पर 24 घंटे कोई भी व्यक्ति अपराध, भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत, फोटो, ऑडियो, वीडियो व लिखित संदेश भेज कर जानकारी दे सकता है।
Additional Info
- Source: AmarUjala