Friday, 18 November 2016 11:41

नगीना में तंगी के चलते कर ली आत्महत्या

Written by
Rate this item
(0 votes)

murder suicide

नगीना में आर्थिक तंगी के चलते एक व्यक्ति ने पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बिना सूचनाएं दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया।


ग्रामीणों के मुताबिक गांव पटपड़ा निवासी नौबहार सिंह 30 वर्ष मजदूरी का कार्य करता था। उसके पास करीब सात बीघा खेती की भूमि और उसके दो बच्चे हैं। कई दिनों से उसके घर में आर्थिक तंगी चल रही थीं। बुधवार की सुबह वह पत्नी के इलाज के लिए रुपये की व्यवस्था के लिए घर से निकला, लेकिन रुपये की व्यवस्था नहीं हो पाई। वह दोपहर करीब 12 बजे अपने पशुओं के लिए खेत पर चारा लेने चला गया। जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं पहुंचा, तो उसके परिजनों को उसकी चिंता हुई। परिजन व ग्रामीणों ने उसकी तलाश करनी शुरू कर दी।
ग्रामीणों को तलाश करने पर खेत में खड़े आम के पेड़ पर उसका शव लटका मिला। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पत्नी गर्भवती है। वह बार-बार जांच कराने की जिद कर रही थीं। रुपये न होने के कारण वह काफी परेशान चल रहा था। इसी के चलते उनके आत्महत्या की है। थाना प्रभारी नाथीराम पंवार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

Additional Info

Read 1873 times

Leave a comment