Friday, 28 October 2016 10:02

गांव में पकड़ी अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री

Written by
Rate this item
(0 votes)

caught in bijnor accused of weapons 1477593777

बिजनौर में चांदपुर पुलिस ने गांव मदूपुरा के जंगल में छापा मारकर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चला रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जंगल से पुलिस ने चार तमंचे, एक देशी रायफल, बंदूक अधबने तमंचे व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

एसपी अजय साहनी के मुताबिक चांदपुर पुलिस ने गांव मदूपुरा के जंगल में मुन्ना के गन्ने के खेत में छापा मारकर चांदपुर थाने के गांव शेखपुरी चौहड़ निवासी रूप सिंह, गांव जमालदीपुर निवासी राजेश व गांव मूदापुरा निवासी चंद्रप्रकाश, हरकेश, अमर सिंह, राजेश, सेवाराम व अमर सिंह को दबोचा है। खेत से पुलिस ने चार 12 व 215 बोर के तमंचे व 315 बोर की देशी रायफल 12 बोर की बंदूक, शस्त्र बनाने के उपकरण व अन्य सामान बरामद किया है। गैंग काफी समय से इस कारोबार को कर रहा था। तमंचा तीन हजार रुपये, बंदूक पांच हजार, रायफल सात हजार रुपये में बेची जा रहा थी। गैंग पहले शस्त्र खरीदने वाले लोगों से पैसा एडवांस लेता था, जिस इलाके के लोगों से पैसा लिया जाता था। इस इलाके के जंगल में ही अवैध शस्त्र की फैक्ट्री चलाई जाती थी। गैंग का सरगना रूप सिंह है। पुलिस अब उन लोगों को खंगालने में जुटी है जिन लोगों को गैंग ने अवैध शस्त्र बेचे हैं।

Additional Info

Read 1968 times Last modified on Friday, 28 October 2016 10:07

Leave a comment