पिता-पुत्र देशी शराब तैयारी कॉपी राइट का इस्तेमाल कर बेच रहे थे।
नगीना थाना परिसर में बुधवार दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह लाइनपार की आजाद कॉलोनी के पास आम के बाग में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी। पुलिस को देखकर तस्कर फरार हो गए, जबकि घेराबंदी कर एक को दबोच लिया है।
मौके से नौ ड्रम में 2032 लीटर शराब, फाइटर सरसादी लाल डिस्टलरी एंड केमिकल वर्क्स देशी शराब मसालेदार लिखे 12 पब्बे, आठ हजार पैकिग में खाली प्लास्टिक के पब्बे बिना ढक्कन, एक प्लास्टिक बौरा, छह सौ प्लेन खाली बोतल बिना ढक्कन, पांच किलो यूरिया खाद, एक प्लास्टिक की पीपिया, पांच लीटर स्प्रीट रेकटी फाइड व मारुति कार बरामद हुई है। सभी सामान जब्त कर लिया गया है। पकड़ा गया आरोपित आजाद कालोनी निवासी मनोज पुत्र रमेश चंद है। वहीं फरार आरोपित अंकित पुत्र मनोज, कालखेड़ी निवासी दीपू व नरेश कर्णवाल शामिल है। अंकित गिरफ्तार आरोपित मनोज का पुत्र है। चारों के खिलाफ गंभीर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मनोज अवैध शराब के धंधे का बड़ा तस्कर है और अवैध देशी शराब की मैनुफैक्चरिग का काम करता है। इसके बाद किसी फैक्ट्री की कॉपी कर उसके मार्का का इस्तेमाल कर बेचते थे। एसपी देहात ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम की संस्तुति की है। इस दौरान सीओ नगीना प्रवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी/एएसपी नगीना सत्यजीत गुप्ता, अतिरिक्त निरीक्षक विनय कुमार आदि मौजूद थे।