सोमवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ईदगाह रोड आम के बाग के पास पहुंची। यहां सेंट्रो कार में सवार युवकों को रोका तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पीछा कर पुलिस ने कार सवार युवकों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक किलो 50 ग्राम चरस, तीन तमंचे व चाकू मिला। चारों चरस सप्लाई करने जा रहे थे। पकड़े गए आरोपित नगीना के मोहल्ला सराय मीर निवासी वसीम उर्फ चीची, सुहैल पुत्र हसीनुद्दीन, मोहल्ला मनिहारी सराय निवासी शानू पुत्र तसलीम व बढ़ापुर के गांव मोहल्ला लाल सराय निवासी शाकिर पुत्र अजीज हैं। वसीम उर्फ चीची गिरोह का सरगना है। उस पर हत्या, लूट, चोरी, गोकशी समेत तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं शाकिर व शानू पर भी 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। बरामद कार चोरी की पाई गई है। पुलिस ने चारों आरोपितों का चालान कर दिया गया है। प्रेस वार्ता में एसपी देहात विश्वजीत ¨सह श्रीवास्तव, थाना प्रभारी सतेंद्र ¨सह मौजूद थे।
नगीना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को तमंचों व एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरोह के सरगना पर हत्या, लूट, चोरी समेत तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। चरस की कीमत बाजार में दो लाख व अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दस लाख रुपये बताई जा रही है।
Additional Info
- Source: Jagran