Nagina.Net
जिले को मिला एसी बस का तोहफा
बिजनौर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने जिले के लोगों को बिजनौर से लखनऊ के लिए एसी बस का तोहफा दिया है। अफसरों के अनुसार सहारनपुर से लखनऊ जाने वाली वातानुकूलित (एसी) बस का बिजनौर बस स्टैंड पर रोजाना रात्रि आठ बजे आगमन होगा और लगभग 15 मिनट विश्राम करने के बाद बस सवा आठ बजे बिजनौर से प्रस्थान करेगी।
नगीना का प्रसिद्घ रामडोल जुलूस निकला
श्री कृष्ण जन्माष्टमी से अगले दिन निकलने वाला पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक व बहुचर्चित रामडोल का जुलूस अभूतपूर्व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को धूमधाम से निकला।
नदियाँ उफान पर, कई रेलगाड़ियाँ रद्द
पहाड़ों पर बारिश से गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से भी ऊपर पहुंच गया है। गंगा में 2.97 लाख क्यूसेक पानी चल रहा है। ढाई लाख क्यूसेक पानी पर खतरा रहता है।
बिजनौर में पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारी
बिजनौर में एक सिपाही ने खुद को राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि वह छुट्टी नहीं मिलने से परेशान चल रहा था।
नगीना पार्क के तालाब में तीन किशोर डूबे
नगीना पार्क के तालाब में नहा रहे तीन किशोर गहरे पानी में डूब गए। आसपास के लोगों द्वारा शोर मचाया तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और तीनों को तालाब से निकाला। गंभीर हालत में तीनों को सीएचसी ले जाया गया, जहां एक किशोर को मृत घोषित कर दिया गया।
टूटे चॉक से लिख रहे देशप्रेम के संदेश
उन्हें लोगों को जागरूक करने का जुनून है। सरकारी व गैर सरकारी इमारतें उनके जागरूकता लेखन से भरी पड़ी हैं। कहीं बेटी बचाने-बेटी पढ़ाने का संदेश है तो कहीं पोलियो की गंभीरता समझने का।
रेलवे ने सामान को लेकर लागू किया ये नियम
अब ट्रेन में सफर करने से पहले आपको अपने बैग या अन्य सामान का वजन भी तय करना होगा। हवाई जहाज की तरह ही ट्रेन में अब 35 किलो वजन तक का सामान ही बिना शुल्क ले जाया जा सकेगा।
जिले में प्रतिमाह एक हजार युवा हो रहे मधुमेह का शिकार
बिजनौर। जिले में प्रतिमाह करीब एक हजार युवा मधुमेह की चपेट में आ रहे हैं। हर महीने 20 से 40 साल की आयु वर्ग के युवाओं की रिपोर्ट डाइबिटीज पॉजिटिव आने से चिकित्सक हैरानी में हैं।
नूरपुर पुलिस - निर्दोष का बना दिया हत्यारा
पुलिस कब निर्दोष को दोषी बना दे और कब दोषी को क्लीन चिट दे दे, कह पाना मुश्किल है। ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है नूरपुर पुलिस ने। गांव बाखराबाद खटाई में साधु हत्याकांड में पहले निर्दोष को जेल भेजकर घटना का राजफाश कर अपनी पीठ थपथपा ली।
ये हैं यूपी के प्राइमरी स्कूल्स
शासन भले ही शिक्षा में सौंदर्यीकरण और बच्चों के लिए अच्छी बैठक व्यवस्था करने का दावा करता है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। इसका ताजा उदाहरण है बिजनौर जिले का एक प्राथमिक विद्यालय। जिले का प्राथमिक विद्यालय इच्छावाला आज भी बदहाल झोपड़ी में चल रहा है।