Nagina.Net
गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत
खेलते समय शौचालय के गड्ढे में गिरकर तीन वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई। मौत से मोहल्ले और परिजनों में कोहराम मच गया।
नगीना - सुनहरी मस्जिद के सामने लगी आग
टेंट में चल रही सेल की दुकान में बुधवार रात आग लग गई। आग से क्रॉकरी, जूते-चप्पल, आर्टिफिशियल ज्वैलरी व अन्य घरेलू समान जलकर राख हो गया। दुकान के पास में खड़ी एक कार भी आग की चपेट में आकर जल गई। पुलिस व मोहल्ले वासियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत
शेरकोट में होली खेलने के बाद नहाने गए दो हुलियरों की खो बैराज नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार की खुशी मातम में बदल गई।
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अरुण का अंतिम संस्कार
नगीना। बीएसएफ के जवान अरुण कुमार का राजकीय सम्मान के साथ रविवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया। प्रशासन की तरफ से तहसीलदार हामिद हुसैन ने मृतक अरुण कुमार के पिता सुंदर सिंह को तिरंगा सुपुर्द किया। अंतिम यात्रा के समय सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर लोगों ने जवान को विदाई दी।
स्यालदाह एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन शुरू
नजीबाबाद। रेलवे ने कोहरे के कारण रद्द ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है स्यालदाह एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली।
रेल महाप्रबंधक ने कोहरे के चलते कई ट्रेनों का संचालन नवंबर माह के दूसरे पखवाड़े से रद किया था। इनमें नजीबाबाद से गुजरने वाली स्यालदाह एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल थीं। रेलवे ने कुछ ट्रेनों का संचालन फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की घोषणा की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
आप भी खाते हैं स्टीकर लगे फल तो हो जाएं सावधान
फलों को चमकाने के लिए की जाने वाली मोम की कोटिंग और स्टीकर लगे फल बेचने पर मनाही है। फूड सेफ्टी स्टैंडर्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने ऐसा करने वालों पर जुर्माना और कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। मगर जनपद में फल विक्रेता धड़ल्ले के साथ पॉलिश हुए और स्टीकर लगे फल बेच रहे हैं। स्टीकर लगे फल बेचने पर दो लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।
सीएए : 100 लोगों को जारी किए रेड कार्ड
सीएए के नाम पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करने वालों और इस कानून को लेकर हो रही प्रतिक्रियाओं में सक्रिय दिखने वाले दोनों समुदायों के 100 लोगों को रेड कार्ड जारी किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा है। एक भाजपा नेता ने भी रेड कार्ड मिलने की बात स्वीकार की है।
नगीना में निकाला पैदल मार्च
दिल्ली में हुई हिंसा तथा होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन नगर में विशेष सतर्कता बरत रहा है। बुधवार दोपहर एसडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य के नेतृत्व में पुलिस बल ने नगर में पैदल मार्च निकाला। निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की मद्द भी ली जा रही है।
NPR - मकान सूचीकरण का काम शुरू
भारत की जनगणना 2021 के प्रथम चरण में मकान सूचीकरण, मकानों की गणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट करने को तहसील क्षेत्र के सभी चारों ब्लाकों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में प्रगणकों और सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगा दी है। मकान सूचीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। जनगणना का काम 16 मई से 30 जून तक होगा।
सुलेमान, अनस के परिवार से मिले चंद्रशेखर
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर नहटौर में सीएए के विरोध में हुए उपद्रव में मारे गए दोनों युवकों के परिजनों और घायलों से मिले।