नहटौर परगना के रजिस्ट्रार कानूनगो सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि तहसील के चारों ब्लाकों धामपुर, नहटौर, स्योहारा और अफजलगढ़ में 903 गांवों की जनसंख्या गणना के लिए 1624 प्रगणकों और 236 सुपरवाइजरों के रूप में शिक्षकों , शिक्षा मित्रों , अनुदेशकों की ड्यूटी लगाई गई है। देहात क्षेत्र का चार्ज अधिकारी तहसीलदार को बनाया गया है। इसी प्रकार से तहसील की पांचों पालिकाओं और एक नगर पंचायत में जनगणना को 543 प्रगणक और 78 सुपरवाइजर लगाए जा रहे है। जनगणना मैन्युअल और मोबाइल एप के माध्यम से होगी। इसके लिए जल्द ही प्रगणकों और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
भारत की जनगणना 2021 के प्रथम चरण में मकान सूचीकरण, मकानों की गणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट करने को तहसील क्षेत्र के सभी चारों ब्लाकों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में प्रगणकों और सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगा दी है। मकान सूचीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। जनगणना का काम 16 मई से 30 जून तक होगा।
Additional Info
- Source: AmarUjala