Nagina.Net

Nagina.Net

bijnor elections 2017

बिजनौर में जिले की 12 नगर पालिकाओं व छह नगर पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान हुआ। अध्यक्ष पद के 385 व सभासद पद के 2112 प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटिकाओं में कैद हो गई। एक दो जगह कुछ लोगों ने हंगामा करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।

manoj paras

सपा के नगीना विधायक मनोज पारस ने मंगलवार को सीजेएम पौड़ी (उत्तराखंड) की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। सीजेएम ने विधायक की जमानत याचिका खारिज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई की 17 नवंबर नियत की गई है।

Manoj K Paras

नगीना सीट से सपा विधायक मनोज पारस को आखिरकार चार साल पुराने अपहरण के मामले में जेल जाना ही पड़ा। सत्ता से बेदखली के बाद से ही मनोज पारस की मुश्किलें बढ़ने लगी थी। अब पौड़ी कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद उन पर गिरफ्तारी का दबाव बढ़ गया था।

31 10 2017 31bijn6a c 2

नगीना  - नजीबाबाद-बुंदकी-नगीना मार्ग पर नहर पुल के पास दो शिक्षण संस्थानों की बसें टकरा गई। दुर्घटना में एक बस का शीशा टूटने के साथ 12 छात्र-छात्राएं चोटिल हो गए। सूचना पर एक शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचीं और बच्चों को सुरक्षित घर भिजवाने की व्यवस्था की।

bijnor municipality elections

बिजनौर : नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया रविवार से शुरू हो जाएगी। प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर नामांकन दाखिल किए जाएंगे। जिला मुख्यालय पर आरजेपी आर्य इंटर कालेज में व्यवस्था की गई है। बिजनौर तहसील में स्थित नगर निकायों के लिए यहीं पर नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी। पहले दिन नामांकन पत्र लेने वाले ही जाएंगे। नामांकन की प्रक्रिया छह नवंबर तक चलेगी।

medical college

नजीबाबाद: सपा सरकार में जिले के लिए स्वीकृत मेडिकल कालेज को भाजपा सरकार में पंख नहीं लगे। नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में पहले जमीन को लेकर खींचतान चली। अब भाजपा सरकार ने इसके लिए कोई बजट जारी नहीं किया है, जिससे मेडिकल कालेज अधर में लटक गया है।

munshi ram pal nagina

बिजनौर के दारानगरगंज में सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से कार घुसने से कार में सवार पूर्व सांसद मुंशीराम पाल के भतीजे समेत दो की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेरठ रेफर किया गया।

jan seva express train

बिजनौर : सहरसा से अमृतसर जा रही जनसेवा एक्सप्रेस के पहियों में अचानक चिंगारी उठने से अफरातफरी मच गई। एक कोच में धुआं भर गया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी तो बहुत सारे यात्री कोच से कूद गए। काफी देर तक ट्रेन खड़ी रही। फिर एकाएक ट्रेन रवाना होने से कई यात्री छूट गए।

ghazi

बिजनौर। बसपा से पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी का निष्कासित कर दिया है। मोहम्मद गाजी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नजदीकी माने जाते हैं। नसीमुद्दीन का ठपा लगने के कारण ही गाजी का पार्टी से बेदखल किया गया है।

नगीना। नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Page 38 of 57