मतदान क्षेत्र में कोहरा छाए रहने के बावजूद तेज गति से हुआ। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर महिला पुरूषों लंबी-लंबी कतारों में खड़े हो गए। निकाय चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात था। दो अति संवेदनशील मतदान केंद्र डीवीएम इंटर कालेज व एमएम इंटर कालेज में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने मोहल्ला मनिहारी सराय व डीवीएम इंटर कालेज के पास समर्थकों की जमा भारी भीड़ को पुलिस ने कई बार लाठी फटकार कर खदेड़ा। सीओ महेश कुमार ने बताया कि मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ नहीं पाई गई। कुछ मतदान केंद्रों के बाहर लगी समर्थकों की भीड़ को पुलिस बल ने हटाया गया। एसडीएम उमेश कुमार मिश्र समेत कई अधिकारी लगातार बूथों पर चक्कर लगाते रहे। एसडीएम उमेश कुमार मिश्र के मुताबिक कुल 57875 में से 38148 वोट पड़े है।
नगीना में निकाय चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया। वार्ड नंबर चार के मतदान केंद्र भगवानदास मंगूलाल सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर में शाम के समय फर्जी मतदान को लेकर दो सभासद के प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। थाना प्रभारी संजय प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। नगीना में कुल 66 प्रतिशत मतदान हुआ।
Additional Info
- Source: AmarUjala
Published in
News
Tagged under