Nagina.Net
नगीना - नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़
नगीना में पुलिस ने स्कैनर से नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को दबोचा है। सरगना सहित तीन आरोपी फरार हैं। इस गैंग ने नोटबंदी के दौरान छोटे नोटों की किल्लत का फायदा उठाते हुए स्कैनर से लाखों रुपये के नकली नोट बनाकर बाजार में उतारे हैं।
मासूम पर किए कुल्हाड़ी से वार, दर्दनाक मौत
सौतेली मां ने छह साल की मासूम को जंगल में ले जाकर कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने आधी रात को मासूम को गांव से दूर जंगल में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला बढ़ापुर का है।
उपडाकघर गबन - दो पोस्टमास्टर सहित तीन सस्पेंड
नगीना: उपडाकघर की शाखा में हुए करोड़ों के गबन के मामले में वर्ष 2009 से अब तक तैनात रहे दो पोस्टमास्टर व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शुक्रवार को उपडाकघर में ताला लटकने से खाताधारकों में बेचैनी बढ़ गई। इसके बाद नगर के बड़े डाकघर पर खाताधारकों ने जमकर हंगामा काटा।
नगीना उपडाकघर मे आठ सालों से चल रहा गबन
नगीना: उप डाकघर की शाखा में गबन उजागर होने के बाद मंगलवार को शाखा पर खातेदारों का तांता लग गया। खातेधारक अपने खातों में जमा रकम की जानकारी लेने के लिए बेचैन रहे। मंगलवार को भी इस मामले में खाताधारकों के शिकायत दर्ज कराने का सिलसिला जारी रहा। अब तक इस प्रकरण में कुल 39 शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं। घोटाले की धनराशि एक करोड़ से अधिक पहुंच गई है।
यू०पी० बजट, बिजनौर की झोली खाली
बिजनौर :योगी सरकार के पहले बजट में बिजनौर की झोली खाली ही रह गई। बजट के किसी भी हिस्से में बिजनौर का नाम नहीं आया। प्रदेश में जिन योजनाओं में बजट देने की घोषणा की गई है, उनमें भले ही बिजनौर को कुछ नहीं मिला
बिजनौर रोडवेज स्टेशन पर फ्री वाई-फाई शुरू
बिजनौर। उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के यात्री रोडवेज बस स्टेशन परिसर में फ्री वाई-फाई सुविधा का भी आनंद ले सकते है। बिजनौर रोडवेज बस स्टैंड पर वाई-फाई शुरू हो गया है। इसके साथ ही जल्द नए रोडवेज भवन का भी शुभारंभ किया जाएगा।
अब यूनिवर्सिटी तय करेगी कहाँ एडमिशन देना है
धामपुर। अब डिग्री कालेजों में छात्र-छात्राओं को उनके मनमर्जी के कालेजों में एडमिशन नहीं मिल पाएगा। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एडमिशन लेने के तमाम नियमों को बदलते हुए ऑनलाइन एडमिशन लेने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नगीना लोकसभा में बनेंगे पांच बड़े बाइपास मार्ग
नगीना के सांसद डॉ. यशवंत सिंह ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में जल्द ही छह नए मार्गों का निर्माण होगा। 16 नए पुल बनेंगे। पांच ऐसे बड़े मार्ग बनेंगे, जो बाईपास के रूप में दूसरे मार्गों से जाकर मिलेंगे।
दरोगा की गला काटकर हत्या, पिस्टल लूटी
बिजनौर में मंडावर थाने से अपनी चौकी पर लौट रहे बालावाली चौकी इंचार्ज दरोगा सहजोर सिंह मलिक की शुक्रवार शाम बदमाशों ने लूट के बाद धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। उनकी सर्विस पिस्टल भी बदमाश लूटकर ले गए। चौकी इंचार्ज का शव सड़क के एक ओर धान के खेत में पड़ा मिला है। चौकी इंचार्ज की हत्या से पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। डीएम जगतराज व एसपी अतुल शर्मा भी मौके पर पहुंच गए।
कैंटर और बोलेरो की टक्कर, सात की मौत
शेरकोट में हाईवे पर बोलेरो और कैंटर की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को वाहनों से निकालकर धामपुर सीएचसी में भर्ती कराया।