Wednesday, 05 July 2017 09:58

अब यूनिवर्सिटी तय करेगी कहाँ एडमिशन देना है

Written by
Rate this item
(1 Vote)

rohilkhand university

धामपुर। अब डिग्री कालेजों में छात्र-छात्राओं को उनके मनमर्जी के कालेजों में एडमिशन नहीं मिल पाएगा। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एडमिशन लेने के तमाम नियमों को बदलते हुए ऑनलाइन एडमिशन लेने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली ने एडमिशन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है। अब छात्र-छात्राओं को कालेजों में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन निश्चित तिथि तक कराना होगा। आवेदन में छात्र-छात्राओं को सात कालेजों के विकल्प दिए जाएंगे। सातों विकल्पों को भरना अनिवार्य है। इसके बाद यूनिवर्सिटी तय करेगी कि छात्र-छात्रा को किस कॉलेज में एडमिशन दिया जाना है। एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी एक लेटर जारी करेगी। इसे छात्र-छात्राएं ऑनलाइन डाउनलोड कर भी एडमिशन कालेज में प्रोसपेक्टर के साथ जमा कर सकते हैं, तभी छात्र-छात्राओं को कालेज में एडमिशन मिल पाएगा। नए नियम कायदे आने के बाद उन छात्र-छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ेगी जो एक साथ अन्य कालेज में भी एडमिशन ले लिया करते थे। इसके साथ ही एडमिशन के दौरान आधार कार्ड जोड़ने की प्रक्रिया को भी लागू कर दिया है। एडमिशन के लिए ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि यूनिवर्सिटी की ओर से दस जुलाई निर्धारित की गई है। उधर ,एसबीडी कालेज के प्रबंधक विजय कुमार अग्रवाल ने एडमिशन लेने के नियमों में बदलाव की पुष्टि की है। उधर ,आरएसएम डिग्री कालेज की प्रोफेसर डा. रश्मि शर्मा ने भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लागू होने की बात कही है।

Additional Info

Read 2485 times Last modified on Wednesday, 05 July 2017 10:08

Leave a comment