Nagina.Net
ज़िले मे निकाले गये शांति मार्च
बिजनौर। जमीयत उलेमा ए हिंद के बैनर तले नगर में शांति मार्च निकाला गया। इसमें सभी धर्मों के लोगों ने शामिल होकर देश में भाईचारे और सद्भावना का संदेश दिया। शांति मार्च मसीत चौराहे से शुरू हो कर कलक्ट्रेट पहुंच कर संपन्न हुआ।
नगीना-दुर्घटना में बच्ची की मौत
नगीना। प्राइवेट बस की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई।
नजीबाबाद-मदरसे के छात्र को पीटा, हंगामा
मदरसे के छात्र की युवकों ने बेरहमी सेे पिटाई कर दी। घटना के विरोध में नागरिकों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। उलमा की बैठक में भी घटना पर रोष व्यक्त करते हुए अमन बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
मनोज पारस की गिरफ्तारी को घेराबंदी
नगीना: उत्तराखंड के ऋषिकेश से 2013 में हुए जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण के मामले में सपा विधायक मनोज पारस की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घेराबंदी की। गहमा-गहमी के बाद कोर्ट का स्थगन आदेश देखने के बाद पुलिस बैरंग लौट गई।
नजीबाबाद-कोटद्वार रेल और सड़क मार्ग बंद
नजीबाबाद में कोटद्वार ब्रांच लाइन पर करोड़ों की लागत से बने सूकरो नदी रेलवे पुल की एप्रोच नदी में आए उफान की भेंट चढ़ गई। एप्रोच बहते ही ब्रांच लाइन पर ट्रेनों का संचालन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया।
खाने के तुरंत बाद चाय, बीमारियों को न्यौता
चाय के शौकीन लोग, चाय पीने के लिए वक्त नहीं देखते. सुबह का नाश्ता हो या रात का खाना उन्हें हर समय चाय चाहिए. लेकिन इस आदत को जितना जल्दी हो सके बदल डालिए, क्योंकि इससे सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता है.
नगीना काष्ठ उद्योग पर GST की मार
बिजनौर - हथकरघा, वस्त्र बुनाई और छपाई उद्योग संकट में
बिजनौर में जनपद, विशेषकर नहटौर क्षेत्र में, पुश्तैनी लघु उद्योग-धंधे प्राय: लुप्त होने के कगार पर हैं। विशेषकर हथकरघा, वस्त्र बुनाई एवं छपाई से जुड़े लोग विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। कभी अपना हुनर अफगानिस्तान तक पहुंचाने वाले कारीगरों की युवा पीढ़ी पुश्तैनी धंधे से दूर हो रही है।
नगीना - ठेले लगाने वालों का होगा पंजीयन
नगीना। नगर पालिका के सभागार में नगर पथ विक्रय समिति की बैठक में रास्तों पर कारोबार करने वालों के लिए दो सौ रुपये का पंजीकरण कराने का निर्णय लिया गया। बिना पंजीकरण ठेले नहीं लगाए जा सकेंगे। ठेले लगाने के लिए स्थान भी चिन्हित किए गए।समिति के अध्यक्ष
बैंक में महिला का बैग लूटा
नगीना। लाइनपार की आजाद कॉलोनी निवासी कुलदीप चौहान की पत्नी पूनम चौहान सोमवार सुबह एसबीआई की मंडी मौलगंज शाखा में रुपये निकालने गई थीं।