Monday, 14 August 2017 08:35

नगीना-दुर्घटना में बच्ची की मौत

Written by
Rate this item
(1 Vote)

नगीना। प्राइवेट बस की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई।

 बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव गोपीवाला निवासी नसीर अहमद ने बताया कि नगीना में किरतपुर बस स्टैंड के पास अपनी पोती अक्शा (10 ) पुत्री कादिर व अपनी बेटी शाकीरा (16) के साथ खड़ा बस की प्रतीक्षा कर रहा था। वहां खड़ी एक बस के ड्राइवर ने बिना पीछे देखे अचानक बस को तेजी से बैक कर दिया। बस के पीछे की ओर खड़ी उसकी पोती अक्शा चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि शाकीरा गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को नगीना पुलिस द्वारा सीएचसी नगीना पर लाया गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर किया गया। मृतका के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। घायल के पिता नसीर अहमद की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

Additional Info

Read 2394 times Last modified on Monday, 14 August 2017 08:45

Leave a comment