Monday, 14 August 2017 08:47

ज़िले मे निकाले गये शांति मार्च

Written by
Rate this item
(1 Vote)

peace march bijnor

बिजनौर। जमीयत उलेमा ए हिंद के बैनर तले नगर में शांति मार्च निकाला गया। इसमें सभी धर्मों के लोगों ने शामिल होकर देश में भाईचारे और सद्भावना का संदेश दिया। शांति मार्च मसीत चौराहे से शुरू हो कर कलक्ट्रेट पहुंच कर संपन्न हुआ।

रविवार को जमीयत उलेमा ए हिंद के जिलाध्यक्ष कारी अरशद महमूद कासमी, सचिव मुफ्ती शमसुद्दीन कासमी के आह्वान पर नगर में शांति एवं भाईचारा रखने के लिए सभी धर्मों के लोग मसीत चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां से शांति मार्च की अगुवाई डॉ. सूर्य मणि रघुवंशी, ज्योतिलाल शर्मा, सपा नेता डॉ. रमेश तोमर, समाज सेविका सुमन चौधरी, पूर्व प्राचार्या डॉ. मीना बख्शी, व्यापार मंडल के मुनीश त्यागी, मैथोडिस्ट चर्च के फादर ऐली प्रिंस, डॉ. परवेज आलम, मौलाना शाहनवाज कासमी, चेयरमैन फरीद अहमद, गुलाब सिंह आदि ने किया। शांति मार्च कलक्ट्रेट पहुंच कर संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष कारी अरशद महमूद का कहना था कि शांति के साथ भाईचारे से ही देश की तरक्की की जा सकती है। इस मौके पर कारी शमीम अहमद, कारी अब्दुल हलीम, कारी शौकत, कारी अब्दुल हन्नान, अजवत पाशा आदि का भी सहयोग रहा।

नगीना में जमीअतुल उलमा नगीना के तत्वाधान में सभी धर्मों के लोगों ने नगर के मुख्य मार्ग पर शांति मार्च निकालकर भाईचारे एवं सद्भावना का संदेश दिया। मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा स्थित इमलियों के चौराहे से शहर इमाम एवं जमीअतुल उलमा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मुफ्ती अवैस अकरम, मोहम्मद अनवार अहमद, नगराध्यक्ष मौलाना निसार अहमद, मौलाना अनवार अहमद, हाफिज रफीक, मौलाना लईक अहमद, विधायक मनोज पारस, पालिकाध्यक्ष शेख खलीलुर्रहमान, रईस अहमद, जुल्फिकार आलम, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बाबू डूंगर सिंह, नगराध्यक्ष सरदार गुरदयाल सिंह, मुफ्ती मोनिस, तनवीर अख्तर, पूर्व विधायक सतीश गौतम, रईस कुरैशी, भाजपा नगराध्यक्ष ओमपाल सैनी, खुर्शीद कुरैशी, यामीन मिन्ना, राधे विश्रोई, प्रभात चंद गुप्ता के साथ नगर के मुख्य मार्ग जामा मस्जिद, बारादरी, बड़ा मंदिर, लुहारी सराय, मंडी मौलगंज से होता हुआ शांति मार्च राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर संपन्न हुआ।
चांदपुर में जमीयत उलमा के बैनर तले निकाले गए शांति मार्च से देश की तरक्की, अमन चैन बनाए रखने की दुआ की। इस दौरान मुफ्ती शमशुजमा, मुफ्ती यासीन, मुफ्ती यामीन, मुफ्ती अब्बास, मुफ्ती आमीर, मुफ्ती सुहेल, अंजार अहमद, नसीमुद्दीन बादशाह, रजा अस्करी रिजवी, कारी इसरार, मोहम्मद शाहिद आदि शामिल रहे।

Additional Info

Read 3018 times Last modified on Monday, 14 August 2017 08:53

Leave a comment