News

News

Current happenings near and at Nagina city..

nagina bus

धामपुर में नगीना हाईवे पर शुक्रवार सुबह केएम इंटर कालेज के सामने तेज गति से आ रही नजीबाबाद डिपो की बस पर विद्युत हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि तार गिरते समय बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी। घटना के बाद वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाद में पुलिस ने जाम खुलवाया।

mobile raid in nagina

नगीना में इंटेक्स मोबाइल कंपनी की चार सदस्यीय जांच टीम ने बृहस्पतिवार रात तीन मोबाइल दुकानों पर छापा मारकर कंपनी के 22 डुप्लीकेट मोबाइल जब्त किए। इसके साथ ही तीनाें मोबाइल विक्रेताओं के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच टीम की इस कार्रवाई से मोबाइल विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा।

triple talaaq

बिजनौर के नींदडू़ में मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक प्रकरण में किसी भी प्रकार की तब्दीली का विरोध करते हुए मुस्लिम पर्सनल ला में विश्वास व्यक्त किया और मस्जिद के सामने आयोजित शिविरों में प्रपत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
शुक्रवार को अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमी, जमीअत उलेमा की ओर से आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में हर मसजिद के सामने जुमे की नमाज के बाद शिविर लगाए गए।

india scholarship

बिजनौर में जिले के करीब साढे़ सात हजार छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति फॉर्म स्कूलों से अग्रसारित नहीं होने से उन्हें छात्रवृत्ति से वंचित रहना पड़ सकता है। स्कूलों को छात्रवृत्ति के फार्म को अग्रसारित करने के लिए पांच नवंबर तक का अंतिम मौका दिया गया है।

Page 62 of 70