Saturday, 05 November 2016 10:37

बिजनौर - मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक में तब्दीली के विरोध में हस्ताक्षर किए

Written by
Rate this item
(0 votes)

triple talaaq

बिजनौर के नींदडू़ में मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक प्रकरण में किसी भी प्रकार की तब्दीली का विरोध करते हुए मुस्लिम पर्सनल ला में विश्वास व्यक्त किया और मस्जिद के सामने आयोजित शिविरों में प्रपत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
शुक्रवार को अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमी, जमीअत उलेमा की ओर से आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में हर मसजिद के सामने जुमे की नमाज के बाद शिविर लगाए गए।

इनमें मुस्लिम महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, मुस्लिम पर्सनल ला के हक में प्रपत्र पर हस्ताक्षर किए।

महिलाओं का कहना था कि मुसलमानों के नजदीक कुरआन एवं अहादीस ही पर्सनल ला है और कयामत तक यही व्यवस्था लागू रहेगी। इसमें किसी भी प्रकार की तब्दीली उन्हें किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है।

सरकार को मुस्लिम महिलाओं की चिंता करने की बजाय तमाम भारतीय महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा का बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करना चाहिए। मुफ्ती मोहम्मद अशरफ, मोलवी अबरार अहमद, मोलवी शमशीर का कहना है कि महिलाओं का हस्ताक्षर अभियान अभी जारी रहेगा।

Additional Info

Read 1943 times Last modified on Saturday, 05 November 2016 10:43

Leave a comment