एमएम इण्टर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानाचार्य राम बहादुर वर्मा व प्रबन्धक शेख खलीलुर्रहमान ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक व चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान व प्रधानाचार्य राम बहादुर वर्मा ने विक्षान लैब का फिता काटकर शुभारम्भ किया। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर जहीर अनवर शेख मौ. राशिद अरशद प्रिंस सचिन कुमार आदि उपस्थित थे तथा कॉलेज में छात्र, छात्राओं ने सांस्कृतिक व देश भक्ति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। स्वतंत्रता दिवस पर सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व सांविधान निमार्ता डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पहुंचकर चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान शेख मौ. राशिद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बाबू डूंगर सिंह जिला महामंत्री अरशद प्रिस नगरध्यक्ष सरदार गुरदयाल सिंह पूर्व विधायक सतीश कुमार नरजीत सिंह ने फूल मालाएं चढ़ाई। इसके बाद नगर पालिका प्रांगण में चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान होली चाईल्ड स्कूल मे प्रधानाचार्य चांद कली सिटी डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष अदीलुर्रमान डीवीएम इन्टर कॉलेज में प्रबंधक अमित गुप्ता स्टेपिंग स्टोन पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष बाबू इश्तियाक अहमद, राष्ट्रीय पत्रकार परिषद कार्यालय पर अध्यक्ष प्रदीप जैन, अल्मां कम्प्यूटर सेन्टर पर डायरेक्टर सचिन शर्मा, अब्दुल समद मैमोरियल स्कूल में प्रबंधक राशिद जलील, प्रधानाचार्य नासरा अंजुम, सर सैय्यद मैमोरियल जूनियर हाईस्कूल में प्रबंधक खालिद नौमानी डा. बीआर अम्बेडकर पर प्रबंधक डूंगर सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सभी कॉलेज स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
नगीना। स्वतंत्रता दिवस का पर्व नगर व आसपास के क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथ स्कूल कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
Additional Info
- Source: Vidhan Kesari
Published in
News
Tagged under