Wednesday, 06 October 2021 10:08

विस्फोटक सामग्री के साथ युवक गिरफतार

Written by
Rate this item
(1 Vote)

पुलिस टीम ने विस्फोटक सामग्री के 7 कार्टूनों के साथ एक युवकों को गिरफ्तार कर उसका संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के आदेश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना सुमित शुक्ला के निर्देशन मैं थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे के नेतृत्व में उप निरीक्षक करमजीत सिंह कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, उपेंद्र, रवि, सत्येंद्र कुमार की टीम ने एक युवकों को गत्ते के 7 कार्टून विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए एक युवक ने अपना नाम रिशु जोशी पुत्र अशोक जोशी निवासी मौहल्ला जोशीयान व दूसरे का विकास मिगलान पुत्र स्वर्गीय विजय कुमार मिगलान निवासी मौहल्ला गंगानगर नगीना बताया। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Additional Info

Read 1024 times Last modified on Wednesday, 06 October 2021 10:12

Leave a comment