Thursday, 22 October 2020 09:23

नगीना, नकली करेंसी और चरस के साथ हिस्ट्रीशीटर पकड़ा

Written by
Rate this item
(1 Vote)

पुलिस ने 2 लाख 58 हजार की नकली करेंसी के साथ हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा है। उसके पास से आधा किलो चरस और चोरी किए गए चार हज़ार रुपये भी बरामद हुए हैं।

हिस्ट्रीशीटर एक अन्य आरोपी से नकली नोट लाकर बाजार में खपाने का काम करता था। नकली नोटों के दूसरे सौदागर की पुलिस तलाश कर रही है।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर नकली करेंसी पकड़े जाने का खुलासा किया। बताया कि स्वाट टीम और नगीना पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर शाहिद उर्फ पप्पी पुत्र ताहिर निवासी कलालान नगीना को बढ़ापुर ईद गाह के पास से बाइक से आते समय पकड़ लिया। इनामी के पास से दो लाख 58 हजार रुपये के नकली नोट और 500 ग्राम चरस बरामद की गई। शाहिद ने पूछताछ में बताया कि अपने साथी लइक अहमद पुत्र अय्यूब अहमद निवासी शहवाजपुर थाना नगीना से जाली नोट लेकर आया था। वह बाजार में जाली नोट खपाने के साथ में चरस भी बेचता था।

आरोपी ने बताया कि कासिम पुत्र एतेशाम उर्फ शामू, अल्ताफ पुत्र महताब, वसीम गलकटा पुत्र फुरकान के साथ मिलकर 14 सितंबर को नईम पुत्र अब्दुल समी मोहल्ला पहाड़ी दरबाजा नगीना में 22 हजार रुपये चोरी किए थे। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरिक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे नगीना, निरिक्षक विनय कुमार, वरिष्ठ उप निरिक्षक संदीप त्यागी, उपनिरिक्षक अजय कुमार, उपनिरिक्षक लोकेंद्रपाल, आरक्षी धमेंद्र कुमार, आरक्षी आशीष तथा स्वाट टीम में प्रभारी स्वाट मनोज परमार, उपनिरिक्षक संजय कुमार, आरक्षी दिग्विजय, आरक्षी मोनू, आरक्षी रणजीत मलिक, आरक्षी सुनित, आरक्षी रईश, आरक्षी खालिद, मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।

Additional Info

Read 1485 times Last modified on Thursday, 22 October 2020 09:55

Leave a comment