Wednesday, 10 August 2016 11:49

रोगियों के हमदर्द हैं डा. अनस

Written by
Rate this item
(1 Vote)

Dr Anas bijnorबिजनौर: ग्रामीण क्षेत्र में पले-बढ़े कई लोग पढ़ लिखने के बाद रोजी रोटी की तलाश में शहर की ओर रुख करते हैं। इसके विपरीत नगर के मोहल्ला मिर्दगान निवासी डाक्टर अनस फसीह अपने दादा की इच्छा पूर्ति के लिए फोर्टिस जैसे नामी हास्पिटल में सेवा देने के बाद ग्राम सदुपुरा में ग्रामीणों का उपचार कर रहे हैं।

मोहल्ला मिर्दगान निवासी फसी आलम के पुत्र अनस फसीह ने एमडी (फेलोशिप इन रुरल हेल्थ ¨सडिकेट) करने के बाद दिल्ली के फोर्टिस हास्पिटल में सेवा देनी शुरू कर दी, लेकिन अपने दादा हाजी सिराजुद्दीन सिद्दीकी की कही बात उनके जहन में गूंजती रही। अंतत: उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों की सेवा को ही लक्ष्य बना लिया। उन्होंने नगर से सटे ग्राम सदुपुरा में क्लीनिक खोला।जहां सामान्य डाक्टर सौ रुपये का पर्चा बनाते है वहीं उन्होंने मात्र एक रुपये में पर्चा बनाना शुरू कर दिया। रोगी को एक दिन की दवा भी मात्र 20-25 रुपये में ही दी। अन्य जांच भी बेहद कम रुपये में करते हैं। जबकि निजी नर्सिग होम में सेवा देने के दौर प्रति मरीज 250 रुपये शुल्क वसूलते हैं। ख्याति फैलने के साथ ही प्रतिदिन सैकड़ों मरीज उनके क्लीनिक में पहुंचने लगे। अब वह मरीजों के लिए ग्राम में ही दस बेड का अस्पताल बना रहे हैं। डा. अनस बताते हैं कि फोर्टिस हास्पिटल में रहते उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन, निखिल चोपड़ा, हाकी खिलाड़ी सरदार ¨सह, संदीप कुमार, निशानेबाज हर्षवर्धन राठौर, राजनेता मणिशंकर अय्यर, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, अभिनेता साहिल खान, बक्सर अखिल कुमार आदि का उपचार किया। ग्राम सदुपुरा में भी उनके पास पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश से भी मरीज आते हैं। उनका लक्ष्य कम से कम खर्च में मरीज को अधिक से अधिक सुविधा देना है। वह निर्माणाधीन अस्पताल में जिले में पहली बार लेजर मशीन लगा रहे है ताकि रोगियों की ओर अच्छी तरह से जांच की जा सके। इन दिनों डीडी उर्दू पर आने वाले निर्माता विशाल भारद्वाज के सीरियल इल्मे सेहत के सूत्रधार बने हुए हैं। सेहत पर आधारित सीरियल गुरुवार को शाम चार बजे दिखाया जाता है। उनकी उपलब्धियों पर कई समाजसेवी संस्थाएं उन्हें सम्मानित कर चुकी हैं।

Additional Info

Read 3229 times Last modified on Wednesday, 10 August 2016 11:53

Leave a comment