Wednesday, 23 October 2019 12:35

आर्थो केयर एवं फिजियोथेरेपी सेंटर सीज

Written by
Rate this item
(0 votes)

nagina ortho siezed

सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ ने अपनी टीम के साथ नगर के आर्थो केयर एवं फिजियोथेरेपी सेंटर पर छापा मारकर सील कर दिया। इससे क्षेत्र में फर्जी चिकित्सकों में हड़कंप मच गया।

नगीना तहसील के नोडल अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार एक अक्तूबर को नगीना तहसील में आयोजित समाधान दिवस में सीएमओ विजय कुमार यादव को नगर के मोहल्ला लाल सराय स्थित ऑर्थो केयर एवं फिजियोथेरेपी सेंटर अवैध रूप से चलने की शिकायत मिली थी। इसी के आधार पर सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात के प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रमोद कुमार देशवाल को इस सेंटर की जांच करने के लिए भेजा। सोमवार को डा. प्रमोद अपनी टीम के साथ केंद्र पर पहुंचे और वहां पर मौजूद डाक्टर से चिकित्सा संबंधी प्रमाण पत्र दिखाने को कहा। प्रमाणपत्र न दिखाने और योग्य चिकित्सक न पाये जाने पर सेंटर को सील कर दिया गया, जबकि सेंटर के डाक्टर जीआर सैनी का कहना है कि नोटिस मिलने के बाद उन्होंने चिकित्सा संबंधी अपने सभी प्रमाणपत्र मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में जमा कराए थे। इसके बावजूद उनके केंद्र को सील कर दिया गया। टीम में उनके साथ हितेश कुमार, दयाचंद सैनी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Additional Info

Read 1554 times Last modified on Wednesday, 23 October 2019 12:56

Leave a comment