Thursday, 04 July 2019 19:05

नगीना तहसील के लेखपाल भाई-बहन सस्पेंड

Written by
Rate this item
(1 Vote)

lekhpal suspended nagina tehsil

लेखपाल भाई और बहन द्वारा रिश्वत लिए जाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने दोनों को निलंबित कर दिया है।

रिश्वत लिए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम सुजीत कुमार ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते जांच के आदेश दिए थे।

दोनों के पास अलग-अलग हल्का

नगीना तहसील के दो लेखपालों द्वारा रिश्वत लेने की वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम नगीना डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने दोनों लेखपाल संगीता व विनोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। लेखपाल संगीता रसूलपुर जागन और विनोद कुमार रायपुर सादात हल्का देखते हैं। दाेनों ने किसी काम के एवज में ग्रामीण से रिश्वत ली थी और इस दौरान वीडिया बना लिया गया।

जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया वायरल वीडियो देखने के उपरांत दोनों लेखपालों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई गई है। तहसीलदार हामिद हुसैन के अनुसार दोनों लेखपाल भाई-बहन हैं और हस्तिनापुर मेरठ के निवासी हैं। इसके पूर्व भाई और बहन द्वारा रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम को इसकी जांच के आदेश दिए थे।

Additional Info

Read 3271 times

Leave a comment