Friday, 28 June 2019 13:11

नगीना में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Written by
Rate this item
(1 Vote)

encroachment drive nagina

शासन के निर्देश पर नगर में बुधवार देर शाम अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान जेसीबी मशीन द्वारा दुकान के बाहर लगे टीनशैड व नाली पर पड़े पट आदि उखाड़ दिए गये।

बुधवार देर शाम नगर के प्रवेश जौहर द्वार पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ। जेसीबी मशीन द्वारा दुकानदारों के बाहर नाले के ऊपर पड़े पटो, तथा लिटर को उखाड़ कर फेंक दिया। एसडीएम डा. गजेंद्र सिंह ने चेतावनी दी है कि नगर में किसी भी स्थान पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मिलने पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। उधर नगरवासियों का कहना है कि नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर मात्र लीपा-पोती की जा रही है और अभियान सिर्फ नगर के चौड़े और बाहरी मार्गो पर ही चलाया जा रहा है। नगरवासियों का कहना है कि जिन क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना चाहिए वहां नही चलाया जा रहा है। जहां अंदर नगर में छोटे रास्ते हैं, उनको दुकान स्वामियों द्वारा सामान बाहर रख कर व नालियों आदि को भी पाट कर बंद कर दिया गया हैं, वहां भी अभियान चलाया जाना चाहिए। अभियान का नेतृत्व एसडीएम डा. गजेंद्र सिंह कर रहे थे। इस दौरान थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी, थाना प्रभारी क्राइम विनय कुमार, जेई नगर पालिका मनोज कुमार, खाद्य निरीक्षक धीरज राय वर्मा, वरिष्ठ लिपिक लाल बहादुर, मदन पाल सिंह, तलत अहमद आदि मौजूद रहे।

Additional Info

Read 1435 times

Leave a comment