बिजनौर से लखनऊ की दूरी करीब 500 किलोमीटर है। जिलेवासियों को यहां से लखनऊ जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। यहां से केवल एकमात्र ट्रेन ही लखनऊ के लिए जाती है, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस। इसके अलावा यदि किसी के पास व्यक्तिगत वाहन की व्यवस्था नहीं है तो वह लखनऊ से सरलतापूर्वक आवागमन नहीं कर सकता। लंबे समय से जिले के लोग जिला मुख्यालय से लखनऊ के लिए बस सेवा शुरू कराने की मांग करते चले आ रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए बिजनौर डिपो के अफसरों ने जिले के लोगों की इस समस्या को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एमडी के समक्ष रखा। इसके लिए शासन स्तर से स्वीकृति मिलने के पश्चात बिजनौर से लखनऊ के लिए बस सेवा शुरू हो गई। इससे पहले यहां से लखनऊ के लिए बस की सुविधा नहीं थी। अफसरों के अनुसार बिजनौर स्टेशन से शाम पांच बजे लखनऊ के लिए एक बस रवाना होगी। लखनऊ से भी शाम को पांच बजे ही बिजनौर के लिए एक बस आएगी। यह बस दस घंटे में अपना सफर पूरा करेगी। इससे जिले के लोगों को काफी सहूलियत होगी। एआरएम विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि बिजनौर से लखनऊ का किराया लगभग 460 रुपये है। दोनों ओर से यात्री अच्छी खासी संख्या में मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि दैनिक यात्रियों की संख्या बढ़ेगी तो बसें और भी बढ़ाई जा सकती है।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बिजनौर डिपो ने हर रोज शाम पांच बजे से लखनऊ के लिए बस सेवा शुरू की है। साथ ही लखनऊ से भी शाम को पांच बजे ही बिजनौर के लिए यात्रियों को आसानी से बस मिलेगी। अभी तक जिलेवासियों को लखनऊ आने जाने के लिए केवल ट्रेन पर ही निर्भर रहना पड़ता था।
Additional Info
- Source: AmarUjala