Monday, 07 January 2019 09:35

नगीना के युवक की मौत

Written by
Rate this item
(1 Vote)

नगीना। क्षेत्र के एक युवक की अहमदाबाद में सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। युवक के मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। युवक की अगले महीने शादी होने वाली थी।

मोहल्ला नालबंदान निवासी 20 वर्षीय नजाकत पुत्र लियाकत कुछ दिन पूर्व मजदूरी करने के लिए अहमदाबाद गया था। शनिवार को वह किसी काम से बाजार जा रहा था। बाजार जाते समय सड़क पार करते हुए किसी वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक मौत की सूचना फोन से जब परिजनों मिली तो उसके परिवार में कोहराम मच गया तथा मोहल्ले वासी मृतक के घर इकट्ठा हो गए। मोहल्लेवालों ने बताया कि मृतक का शव सोमवार शाम तक नगीना पहुंच जाएगा। नजाकत अपने बाप का एकलौता बेटा था। मृतक का पिता भी मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर.बसर करता है। नजाकत व उसकी एक बहन की एक माह बाद शादी होनी थी। उसकी मौत होने से सारी खुशियां गम में बदल गई।

Additional Info

Read 1485 times

Leave a comment