Thursday, 29 November 2018 09:04

नगीना विधायक करेंगे राजस्थान में सपा का प्रचार

Written by
Rate this item
(1 Vote)

manoj paras nagina

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेेश यादव ने नगीना विधायक मनोज पारस को राजस्थान विधानसभा चुनाव में तिजारा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया है। पार्टी हाईकमान ने उन्हें सात दिसंबर तक राजस्थान की तिजारा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी फजल हुसैन के लिए चुनाव प्रचार करने का निर्देश दिए हैं।

राजस्थान रवाना होने से पूर्व आंबेडकर नगर कॉलोनी स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता में सपा विधायक मनोज पारस ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ हो रहे विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में आएगी। सपा के समर्थन के बिना इन तीनों राज्यों में किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बन पाएगी। तीनों राज्यों की जनता भाजपा सरकारों से त्रस्त है और सपा को विकल्प के रूप में देख रही है। सपा प्रत्याशियों की चुनावी सभाओं में उमड़ रही भीड़ को देखकर भाजपा व कांग्रेस व उनके उम्मीदवारों में खलबली मची हुई है। मनोज पारस ने कहा कि दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, व्यापारियों, किसानों, बेरोजगारों, युवाओं, महिलाओं, युवतियों व बच्चियों पर जितने अत्याचार भाजपा शासित राज्यों में हो रहे हैं, उतने पहले कभी नहीं हुए। जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए बिल्कुल तैयार बैठी है और अपने वोट की ताकत से भाजपा सरकारों को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। यह भी दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनावों में भी समाजवादी पार्टी सबसे मजबूत विकल्प बनकर आएगी। भाजपा व उसके सहयोगी दल 100 से कम सीटों पर ही सिमट कर रह जाएंगे।

Additional Info

Read 1588 times

Leave a comment