Friday, 03 August 2018 13:16

नगीना मे पकड़े गये बाइक चोर

Written by
Rate this item
(1 Vote)

bike thief busted

नगीना देहात पुलिस ने एनसीआर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए नौ बाइक बरामद की है। आरोपितों के पास से तमंचा, चाकू व नकदी भी बरामद हुई है

गुरुवार दोपहर पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिटी दिनेश कुमार ने बताया कि नगीना देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भटोली तिराहे पर बाइक सवार तीन युवक खड़े हुए मिले। पुलिस को देखकर एक युवक चकमा देकर फरार हो गया, जबकि दो को दबोच लिया। पकड़े गए युवक शातिर चोर निकले। उनकी निशानदेही पर नौ चोरी की बाइक बरामद हुई। इसके अलावा तमंचा व चाकू भी बरामद हुआ। पकड़े गए बाइक चोर नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी अर्जुन पुत्र शेर ¨सह व मुकेश पुत्र रामपाल निवासी गांव कोटरा थाना नगीना है। वहीं गांव कोट कादर निवासी करन पुत्र रोहताश फरार हो गया। बरामद बाइक हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ समेत एनसीआर के जिलों से चुराई गई है। वाहन चोर मेरठ समेत आसपास के जिलों में बेचते थे। कई बाइक ट्रेस हो चुकी है। दस दिन पूर्व नगीना देहात पुलिस ने वाहन चोर गिरोह पकड़ा था। उक्त वाहन चोर भी उसी गिरोह से जुड़े हुए थे। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी राजेंद्र ¨सह, एसआई प्रवीण ¨सह मौजूद थे।

Additional Info

Read 3107 times Last modified on Sunday, 12 August 2018 19:44

Leave a comment