बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे नजीबाबाद डाक विभाग के एसडीआई डीडी शुक्ला, बिजनौर के एसडीआई हरेन्द्र सिंह, धामपुर डाक विभाग के एएसपी धर्मेश गंगनेजा नगीना के मुख्य डाकघर कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने नगर की जामा मस्जिद के पास स्थित उप डाकघर कार्यालय में हुए गबन की जांच को आगे बढ़ाते हुए पीड़ितों के बयान दर्ज करना शुरू किया। खातेदार निशात परवीन, निशा परवीन, तहमीना, अशोक, रामस्वरूप, नगमा परवीन, गर्वित चौधरी, माजिदा बेगम, ऊषा मिश्रा, अनुराग शर्मा, विजय मल्होत्रा, सती श, शादाब समेत करीब तीन दर्जन खातेदारों ने अपने बयान दर्ज कराए। टीम के सदस्यों ने बताया कि गबन की जांच को आगे बढ़ाने के लिए खातेदारों के बयान दर्ज किए हैं, ताकि विभागीय कार्रवाई में तेजी आ सके। गौरतलब है कि गबन का मामला 14 जुलाई को प्रकाश में आया था। इसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नईम अहमद समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
नगीना। नगीना के उप डाकघर कार्यालय पर हुए करोड़ों रुपये के गबन के मामले की जांच करने पहुंची विभाग की टीम ने करीब तीन दर्जन खातेदारों के बयान दर्ज किए।
Additional Info
- Source: AmarUjala