परिषद के कार्यकर्ता मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा चौक पर एकत्र हुए और जुलूस के रूप में नगर के मुख्य बाजार बाजादरी, जामा मस्जिद, लुहारी सराय, मंडी मौलगंज होते हुए गांधी मूर्ति पहुंचे थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद तारिक, बहार आलम समेत अन्य कार्यकर्ताओं शामिल रहे। उधर, नेशनल सिक्योरिटी एंड क्रप्शन क्राइम प्रिवेंटिव बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सईद अहमद ने भी इस संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा है।
Tuesday, 12 September 2017 10:36
नगीना में म्यामार में हो रहे नरसंहार के विरोध में प्रदर्शन
Written by Nagina.Netनगीना। अंतर राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के कार्यकर्ताओं ने म्यांमार में हो रहे नरसंहार के विरोध में काली पट्टी बांध कर नगर के मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया। गांधी मूर्ति पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार राजीव यादव को सौंपा और नरसंहार को रोकने की मांग की।
Additional Info
- Source: AmarUjala