Sunday, 03 September 2017 11:24

नगीना - फ़ेसबुक पोस्ट पर रिपोर्ट दर्ज

Written by
Rate this item
(1 Vote)

नगीना। एक युवक ने धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से फेसबुक पर गाय को लेकर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया है। इसका पता चलने पर हिंदू संगठनों में रोष है। एबीवीपी के नेता रोहित राठी ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मोहल्ला आजाद कॉलोनी निवासी रोहित राठी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि एक युवक ने फेसबुक पर भावनाओं को भड़काने की कोशिश की है। रोहित राठी के अनुसार कार्यकर्ताओं द्वारा जब युवक के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो युवक ने अभद्रता की। पुलिस ने इस मामले में नगीना के मोहल्ला मनिहारी सराय निवासी मोहम्मद फैज पुत्र सुल्तान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। देव चौधरी व एबीवीपी के नेता मंत्री रंजीत, तहसील सहसंयोजक सिद्धार्थ त्यागी, नगर सहसंयोजक जितेंद्र के नेतृत्व में रोहित, आशू शर्मा, अंकित चौधरी, नितेश विश्नोई थाना प्रभारी से मिले और आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। थाना प्रभारी संजय प्रताप सिंह के अनुसार मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Additional Info

Read 1546 times

Leave a comment