Monday, 26 December 2016 10:46

नगीना - सड़क हादसों में पांच लोग घायल

Written by
Rate this item
(0 votes)

नगीना में दो सड़क हादसों में दो स्कूटी और तीन बाइक सवार समेत पांच युवक घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

शनिवार शाम करीब साढे छह बजे किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव लाडपुर निवासी तीन युवक नासिर (21), हामिद (20) और सूफियार (22) अपनी रिश्तेदारी में नगीना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। कोतवाली देहात नगीना मार्ग स्थित सिटी डिग्री कॉलेज के सामने जंगली जानवर से टकरा गए। इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे तीनों घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने नगीना सीएचसी पर भर्ती कराया। तीनों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। बाइक चला रहे हामिद का जबाड़ा टूट गया। दूसरी घटना शनिवार को करीब पांच बजे नगीना धामपुर मार्ग स्थित एक पब्लिक स्कूल के मोड पर हुई। स्कूटी सवार दो युवक मोहित (19) और सौरभ (20) ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घायल युवकों में किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था।

Additional Info

Read 1997 times

Leave a comment