गांव मौजमपुर सुजानपुर निवासी 47 वर्षीय श्याम लाल शिक्षा विभाग में प्रेरक के रूप में कार्यरत था। उनकी बेटी की शादी 17 अप्रैल को एक गांव में है। परिजनों के मुताबिक शादी में खरीदारी करने के लिए अभी से रुपयों का इंतजाम करने में लग गए थे। वे बीते सात आठ दिन से रुपये निकालने के लिए एसबीआई व ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स शाखा में जा रहे थे। लाइन में लगने के बाद भी उनको रुपये नहीं मिल पा रहे थे। वे रुपये न मिलने से बहुत परेशान थे। परिजनों से रुपये के इंतजाम करने की बात करते रहते थे। श्यामलाल के बेटे धर्मेंद्र कुमार के अनुसार लाइन में लगने के बाद भी पिता को रुपया नहीं मिल पाता था। इसी सदमे में उनको शुक्रवार शाम हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। परिजनों ने शनिवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
मंडावर में शिक्षा विभाग में प्रेरक की हार्टअटैक से मौत हो गई। उसकी की बेटी की शादी 17 अप्रैल को है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बैंकों से रुपया नहीं मिलने से प्रेरक परेशान था। इसी सदमे में उसे हार्टअटैक हुआ था।
Additional Info
- Source: AmarUjala
Published in
News
Tagged under