Displaying items by tag: Handicrafts Trading
काष्ठकला उद्योग को मिलेगा नया जीवन
नगीना कताई मिल में अब काष्ठ कला उद्योग परवान चढ़ेगा। इसके लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। कताई मिल में पट्टे आदि काटने का अधिकार डीएम को दे दिया गया है।
नगीना काष्ठकला उद्यमियों के लिए अब होगा ये काम
नगीना। जिला उद्योग महाप्रबंधक अमिता वर्मा ने कहा कि काष्ठ कला उद्यमियों के लिए एक सामान्य सुविधा केंद्र के बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा रहा है। शासन से मंजूरी मिलते ही इस पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
कताई मिल को फिर से चमकाने की कोशिश
कताई मिल में अब काष्ठ कला उद्योग परवान चढ़ेगा। इसके लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। कताई मिल में पट्टे आदि काटने का अधिकार डीएम को दे दिया गया है। सबसे पहले कताई मिल पर चढ़ा करीब 103 करोड़ का कर्ज उतारा जाएगा। बाकी पैसे को भी काष्ठकला में लगाया जाएगा।
काष्ठ कला उद्योग को मिलेगा बाजार
अब जिले के काष्ठ कला उद्यमियों के उत्पादों को पूरे देश के साथ-साथ विदेशों में भी बाजार मुहैया कराया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में बने अवध शिल्प ग्राम में स्टाल नंबर 58 जिले के काष्ठ कला उद्यमियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है।
हैंडीक्राफ्ट्स उद्योग को प्रोत्साहन देगी सरकार
बिजनौर के नगीना क्षेत्र का काष्ठ कला उद्योग विदेशों तक में चमक बिखेरता रहा है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान धामपुर की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नगीना के काष्ठ कला उद्योग की प्रशंसा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उन्होंने अपनी मां के मुंह से नगीना की काष्ठ कला के बारे में सुना था, तब प्रधानमंत्री ने इस उद्योग को चमकाने का वादा भी किया था। आज स्थिति यह है कि काष्ठ कला उद्योग की चमक फीकी पड़ रही है।
नगीना काष्ठ उद्योग पर GST की मार
नगीना, काष्ठउद्योग, तब से अब तक
नगीना में नगीना सुरक्षित विधानसभा देशभर में काष्ठकला के लिए विख्यात है। काष्ठकला उद्योग की दशा काफी बदतर होती जा रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने नगीना की काष्ठकला उद्योग का जिक्र करते हुए इसकी दशा सुधारने का बीड़ा उठाने की बात कही थी।
नगीना - नोटबंदी से काष्ठ उद्योग प्रभावित
नगीना में नोटबंदी के बाद नगीना का विश्व विख्यात काष्ठ कला उद्योग बुरी तरह प्रभावित है। 14 नवंबर से 27 तक दिल्ली के प्रगति मैदान में लग रहे अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर में अपनी स्टाल लगाकर कारोबार करने गए आधा दर्जन युवा कारोबारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
Multan Traders
Welcome to Multan Traders and thanks for landing here. We introduce ourselves as the "traders of need", trading in the high quality imported FMCG products to our city and trading out the premium quality wooden handicraft products to the locations worldwide.