Nagina.Net
कान्हा पशु आश्रय - भारी गड़बड़झाला
जिले भर में कान्हा पशु आश्रय स्थल बनाने में भारी गड़बड़झाला किया गया। रुपया हजम करने के लिए गोशालाओं में मनमाकिफ निर्माण किया गया।
फोरलेन के रास्ते में आ रहे मकानों को तोड़ा
बिजनौर के नगीना में फोरलेन निर्माण कर रही पीएनसी कंपनी के अधिकारियों व पुलिस प्रशासन ने ग्राम पुरैनी में एक दर्जन से ज्यादा मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। आरोप है कि विरोध करने वाले लोगों व महिलाओं के साथ पुलिस ने अभद्रता की तथा उनके कपड़े भी फाड़ दिए।
बैराज पुल बंद होने से सैकड़ों लोग बेरोजगार
मध्य गंगा बैराज का पुल क्षतिग्रस्त होने से केवल वाहनों का आवागमन बाधित नहीं हुआ, बल्कि सैकड़ों लोगों का रोजगार भी ठप हो गया है।
जिला अस्पताल में मानवता तार-तार
बिजनौर। जिला अस्पताल में मानवता तार-तार हो गई। जौनपुर से जोगीरम्पुरी दरगाह पर जियारत के लिए आई युवती की मौत के बाद अस्पताल की दुत्कार और परिजनों की लाचारी की बानगी एक साथ दिखी।
नगीना - कोचिंग सेंटरों का किया गया निरीक्षण
नगीना में एसडीएम और शिक्षा विभाग की तीन सदस्यीय टीम में नगर नगीना तथा कोतवाली देहात में चल रहे कोचिंग सेंटरों का आकस्मिक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान कुछ कोचिंग सेंटरों पर आग से बचाव के लिए अग्निशमन यंत्र नहीं पाए गए। इस पर एसडीएम ने कोचिंग सेंटर संचालकों को कड़े निर्देश दिए।
नजीबाबाद दोहरे हत्याकांड में पुलिस का खुलासा
पुलिस ने नजीबाबाद में हुए बसपा नेता हाजी अहसान व उसके भांजे शादाब की हत्या का खुलासा कर दिया है। संपत्ति के विवाद व डॉन बनने की चाहत में शाहनवाज ने दोनों की हत्या कराई थी।
मोदी सरकार में किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय मिला, ये रही पूरी लिस्ट
मोदी कैबिनेट के मंत्रियों को मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है. पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर शपथ लेने वाले राजनाथ सिंह को इस बार रक्षा मंत्रालय मिला है.
हाजी मो. अहसान और उनके भांजे शादाब को सुपुर्द ए खाक
बसपा नेता और उनके भांजे को कड़ी सुरक्षा के बीच सुपुर्द ए खाक किया गया। बसपा नेता के जनाजे में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित जनपद के कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
नजीबाबाद में BSP नेता और उनके भांजे की हत्या
नजीबाबाद: हत्यारे मिठाई के डिब्बे में मौत का सामान लाए थे। वह एहसान को बसपा नवनिर्वाचित सांसद की जीत की खुशी में मिठाई के दो डिब्बे देने की बात कहकर दफ्तर में आए। उन डिब्बों में मिठाई नहीं मौत बांटने वाली पिस्टल थी।
बिजनौर में छाया महागठबंधन
बिजनौर में जिले की नगीना लोकसभा सीट पर गठबंधन ने जीत हासिल की है। यह सीट बसपा के खाते में पहली बार गई है।