Nagina.Net
नगीना, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे
नगीना रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी ट्रेन के डब्बे ट्रैक से उतरने से लगभग एक किलोमीटर ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक से डब्बे उतरने की सूचना ड्राइवर व गेट मैन ने नगीना के स्टेशन मास्टर को दी।
तो इसलिए हुई थी हाजी एहसान और उनके भान्जे की हत्या
नजीबाबाद के बसपा नेता हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की हत्या शाहनवाज ने नजीबाबाद का डॉन बनने के साथ विधायक बनने की चाहत में कराई थी।
She Zone Beauty Parlour
SHE ZONE Beauty Parlour, Punjabiyan, Nagina
कुछ बड़ा प्लान बना रही नगीना नगर पालिका
नगीना नगर पालिका को अगले 50 साल तक स्वच्छ रखने का प्लान बनाया जा रहा है। पानी को साफ करने, सीवर लाइन बिछाने से लेकर कूड़ा निस्तारण पर भी काम किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका ने सेंटर फोर सेनिटेशन एंड इंवायरमेंट को पत्र लिखा गया है। विभाग की टीम इस पर सर्वे करेगी। सर्वे के बाद सफाई से जुड़ी योजनाओं पर काम किया जाएगा।
आप दूध नहीं जहर पी रहे हैं
बिजनौर जिले के लोग दूध नहीं जहर पी रहे हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो जनपद में हर साल दूध के करीब 80 प्रतिशत नमूने अधोमानक निकल रहे हैं। चिकित्सकों की मानें तो मिलावटी दूध से आंतों में संक्रमण, अल्सर और लंबे समय तक ऐसे दूध का इस्तेमाल करने पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
बच्ची की गला काटकर हत्या
किरतपुर। ग्राम चिड़ियापुर में शनिवार को लापता हुई चार वर्षीय बालिका का रक्त रंजित शव रविवार को घर के पास ही स्थित एक घेर से पॉलिथीन में बंद मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने कक्षा आठ के छात्र को बेरहमी से पीटा
कक्षा आठ के एक छात्र को तहसील चौकी पुलिस ने चौकी में ले जाकर बुरी तरह से पीटा। छात्र के भाई का दूसरे संप्रदाय के कुछ युवकों से विवाद हो गया था। छात्र का आरोप है कि दस हजार रुपये लेने के बाद उसे छोड़ा गया।
रूचि वीरा बसपा से निष्कासित
पूर्व विधायक व आंवला सीट से बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ी रूचि वीरा को बसपा ने अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण निष्कासित कर दिया है। रूचि वीरा बसपा में ही अपनी राजनीति का नया घर तलाश रही थीं।
SBI के फील्ड अधिकारी ने की आत्महत्या
नजीबाबाद में भारतीय स्टेट बैंक साहनपुर शाखा के फील्ड ऑफिसर चैतन्य भारद्वाज (30 वर्ष) ने खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
काशीपुर हरिद्वार फोरलेन का काम इस लिए रुका
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में शुरू हुआ काशीपुर-हरिद्वार हाईवे फोरलेन निर्माण की रफ्तार पर धन की कमी ने ब्रेक लगा दिया है। पिछले कई माह से निर्माण में लगी कंपनी के कर्मचारियों को मानदेय भी नहीं मिला है। फोरलेन निर्माण के कारण सड़क टूटी पड़ी है, जिससे लोगों को सफर में दुश्वारियां उठानी पड़ रही है।