बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव हमजापुर कठेर और भगवानपुर के रास्ते पर 17 अगस्त को चार बदमाशों ने चालक को बांधकर एक खेत में डाल दिया था और मैजिक लूट कर फरार हो गये थे। बढ़ापुर थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। थाना प्रभारी अजय गौतम ने बताया कि मंगलवार रात उपनिरीक्षक रामकुमार ¨सह टीम के साथ गांव मदपुरी से वापस लौट रहे थे। गांव रामनगर गोसाई व शाहनगर कुराली के बीच दो युवकों को रोक लिया। जिस पर उन्होंने पुलिस पर फाय¨रग शुरू कर दी। घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक शातिर लुटेरे निकले। गिरफ्तार बदमाश आसिफ पुत्र शाहिद व दिलशाद पुत्र यामिन निवासी ग्राम बेहडपुर मुकरपुर थाना कलियर शरीफ जिला हरिद्वार बताया। पकड़े गये बदमाशों में दिलशाद के पास से एक चाकू व आसिफ के पास 315 बोर का तमंचा एक खोखा व ¨जदा कारतूस मिला। उनके पास से पास से लुटा छोटा हाथी भी बरामद कर लिया। लुटेरों ने छोटे हाथी की नंबर प्लेट भी बदल दी थी और उसका रंग भी बदल दिया था। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी अजय गौतम ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ लूट व जानलेवा हमले के मामले में चालान किया गया है।
बढ़ापुर : दो सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के हमजापुर कठेर के जंगल में चालक को बंधक बनाकर लूटा गया टाटा मैजिक बढ़ापुर पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर भी फायर भी किया।
Additional Info
- Source: Jagran