शनिवार की शाम जांच अधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मोहल्ला लाल सराय में स्थित अल फैजान मुस्लिम फंड शाखा पर पहुंचे। शाखा के गेट पर लगे तालों को तोड़ दिया। पुलिस ने ताले तोड़ने के बाद पुलिस शाखा के अंदर दाखिल हुई। सीसीटीवी कैमरों का सिस्टम लगा हुआ पाया गया। पुलिस को शाखा में रखी मेज की दराजों में काफी मात्रा में पासबुक, कुछ आधार कार्ड व पन्नी में लिपटे कुछ सिक्के भी मिले। शाखा में दो कंप्यूटर भी लगे पाए गए। पुलिस ने पूरी शाखा में घूमकर बारीकी से जांच कर जरूरी कागजातों को भी देखा। पुलिस का कहना है कि उन्होंने शाखा में मौजूद खातेदारों से संबंधित दस्तावेज, कुछ खातेदारों की पासबुक, दो कंप्यूटर सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे की डिवाइस तथा कुछ सिक्कों को अपने कब्जे में लेकर शाखा गेट पर सील लगा दी है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल पूरी होने के बाद ही आगे कुछ बताया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के तार टूटे हुए मिले हैं जबकि ऐसी भी चर्चा है की सीसीटीवी कैमरों में पिछले कुछ दिन की रिकॉर्डिंग हो सकती है। इस मौके पर पुलिस के अलावा पालिका सभासद पति सिद्दीक मुल्तानी, सभासद अनीस अहमद भी मौजूद रहे।
नगीना(बिजनौर)। अल फैजान मुस्लिम फंड के मालिक मोहम्मद फैजी के करोड़ों रुपए की धनराशि लेकर फरार होने के 5 दिन बाद पुलिस ने अदालत से सर्च वारंट लिया। सर्च वारंट पर मुस्लिम फंड शाखा गेट पर लगे ताले तोड़ दिए। पुलिस ने शाखा के अंदर प्रवेश कर पूरी तरह छानबीन की।
Additional Info
- Source: AmarUjala
Published in
News
Tagged under