नगीना के अजय मेडिकल स्टोर से लिया गया एल्कोहलयुक्त सैनिटाइजर का नमूना अधोमानक निकला है। अब मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस जारी करते हुए क्रय बिल आदि दस्तावेज मांगे गए हैं।
करीब छह माह से देश फैली कोरोना महामारी में मास्क, हैंड सैनिटाइजर, हैंडवॉश, साबुन आदि की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में लोगों ने कोरोना से बचाव में प्रयोग की जाने वाली इन बचाव सामग्रियों में मिलावट शुरू कर दी है। जिला औषधि निरीक्षक आशुतोष मिश्रा के अनुसार 22 मई 2020 को नगीना के स्टेशन रोड स्थित अजय मेडिकल स्टोर से मैसर्स आज्ञा बायोटैक प्राइवेट लिमिटेड मंगलौर सहारनपुर रोड रुड़की जिला हरिद्वार द्वारा निर्मित वन हैंड एल्कोहल रब नगीना के स्टेशन रोड स्थित मैसर्स अजय मेडिकल स्टोर से हैंड सैनिटाइजर का नमूना लिया गया। इसे जांच के लिए राजकीय विश्लेषक उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेजा गया था। 28 जुलाई को आई जांच रिपोर्ट में इसका नमूना अधोमानक निकला। डीआई ने बताया कि सैनिटाइजर पर बैच नंबर ई-98, उत्पादन तिथि 04/2020 और समाप्ति की तिथि 03/2022 अंकित थी। अब इस मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस जारी कर बिल आदि दस्तावेज मांगे गए हैं, जिससे ये पता चल सके कि ये सैनिटाइजर कहां-कहां से खरीदे गए हैं। साथ ही यह भी स्थिति स्पष्ट हो सके कि यह गोरखधंधा कहां तक फैला है। फिलहाल इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।